बारिश के कारण बार बार बाधित हुआ ब्रिसबेन टेस्ट आखिरकार पांचवें दिन बुधवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ और पांच मैचों की सीरीज अब भी 1-1 से बराबरी पर ही है। मैच के खत्म होने के बाद भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान करके क्रिकेट जगत को चौका दिया। अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी उनके साथ थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित से अश्विन के संन्यास के बाद रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों के बारे में भी पूछा गया, कुछ देर बल्लेबाजों पर बात करने के बाद उन्होंने कहा कि अश्विन ने ही सिर्फ संन्यास लिया है ये दोनों खिलाड़ी टीम में अब भी वापसी कर सकते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित से पुजारा और रहाणे के करियर को लेकर भी पूछा गया। रोहित ने शुरू में दिग्गजों की तारीफ हालांकि कुछ देर बाद उन्हें एहसास हुआ कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक संन्यास नहीं लिया है, ऐसे में उनके करियर से जुड़े सवाल पर जवाब देने का मतलब नहीं है, जिसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में रिपोर्टर से कहा कि ये इन दोनों के लिए टीम के रास्ते हमेशा के लिए खुले हैं।
रोहित ने कहा, ”जब आप एक साथ इतना क्रिकेट खेलते हो और फिर एक के बाद एक छोड़ कर जा रहे हो, तो ये देखकर आप थोड़ा फील करते हैं। लेकिन हम कुछ नहीं कर सके। हम अब भी दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे। हालांकि वे हमारे दौरे पर नहीं जाते हैं। रहाणे मुंबई में हैं, इसलिए हम अक्सर मिलते हैं। पुजारा हमेशा राजकोट में छिपे रहते हैं, लेकिन फिर भी हम उनसे मिलने में कामयाब हो जाते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, ”उन लोगों ने काफी रन बनाए हैं, भारत को कई मैच जिताए हैं। जाहिर है उनकी कमी खलेगी। वैसे रहाणे ने संन्यास नहीं लिया है, आप लोग मुझे परेशानी में डाल दोगे, पुजारा ने भी संन्यास नहीं लिया। वे सिर्फ यहां नहीं है। उनके लिए दरवाजे हमेशा खुल हैं। मरवाओगे मुझे।”