डेस्क:जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। खबर है कि कुलगाम जिले के कादर इलाक में हुए इस एनकाउंटर में 5 आतंकवादियों को मार गिराया है। साथ ही 2 सैनिकों भी मुठभेड़ में घायल हो गए हैं। भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स का कहना है कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी थी।
चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर जानकारी दी, ‘ऑपरेशन कादर, कुलगाम। 19 दिसंबर 2024 को आतंकियों की मौजूदगी से जुड़े इनपुट के आधार पर कुलगाम के कादर में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने साझा ऑपरेशन शुरू किया था। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी थीं और जब चुनौती दी गई तो आतंकवादियों की तरफ से तेज गोलीबारी शुरू कर दी गई। हमारे सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। ऑपरेशन जारी है।’
एक अधिकारी ने बताया है कि मुठभेड़ वाले स्थल पर आतंकवादियों के 5 शव मिले हैं। उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन अब भी जारी है और एक बार आतंकवादियों के शव मिलने के बाद मरने की बात का ऐलान कर दिया जाएगा।’ बीते कुछ समय में कुलगाम जिले में आतंकियों के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक माना जा रहा है।
खास बात है कि यह मुठभेड़ ऐसे समय पर हुई है, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नई दिल्ली में सुरक्षा मुद्दे पर उच्च स्तरीय बैठक करने जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि बैठक 19 दिसंबर को हो सकती है। एजेंसी से बातचीत में अधिकारियों ने बताया है कि मीटिंग में खासतौर से जम्मू और कश्मीर की स्थिति पर जोर दिया जा सकता है।
इससे पहले 3 दिसंबर को सुरक्षाबलों ने श्रीनगर जिले में एक ऑपरेशन के दौरान जुनैद अहमद भट्ट नाम के आतंकवादी को मार गिराया था। तब पुलिस ने जानकारी दी थी कि भट्ट गगनगीर, गांदरबल और कई स्थानों पर आम नागरिकों पर हुए हमलों में शामिल था।