शेयर बाजार में अगले हफ्ते काफी हलचल रह सकती है। बाजार में अगले हफ्ते 8 कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे। जिन कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है, उनमें एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर, आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज, न्यूमलयालम स्टील, सनातन टेक्सटाइल्स, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स, ममता मशीनरी, DAM कैपिटल एडवायजर्स और ट्रांसरेल लाइटिंग शामिल हैं। ग्रे मार्केट में इन कंपनियों का प्रीमियम 143 पर्सेंट तक चल रहा है। वहीं, इन पर 2209 गुना तक दांव लगा है। लिस्ट में कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जिन पर दांव लगाने का मौका अभी बचा हुआ है।
एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर: कंपनी के शेयर मंगलवार 24 दिसंबर को बाजार में लिस्ट होंगे। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 35 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी 50 रुपये या 143% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ पर टोटल 2209 गुना दांव लगा है।
आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज: कंपनी के शेयर गुरुवार 26 दिसंबर को बाजार में लिस्ट होंगे। आईपीओ में आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज के शेयर का दाम 54 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 50 रुपये या 92 पर्सेंट के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज का आईपीओ टोटल 544.28 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
न्यूमलयालम स्टील: कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग डेट शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 दी गई है। न्यूमलयालम स्टील का आईपीओ 19 दिसंबर को खुला था और यह सोमवार 23 दिसंबर तक ओपन है। कंपनी के आईपीओ में दांव लगाने का मौका अभी बचा हुआ है। कंपनी का आईपीओ शुरुआती दो दिन में 5.86 गुना सब्सक्राइब हो गया है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 30 रुपये या 33 पर्सेंट के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 90 रुपये है।
सनातन टेक्सटाइल्स: कंपनी के शेयर शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 को बाजार में लिस्ट होंगे। यह डीटेल chittorgarh.com पर दिया गया है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर को खुला था और यह 23 दिसंबर 2024 तक ओपन रहेगा। शुरुआती 2 दिन में कंपनी का आईपीओ 1.53 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में दांव लगाने का मौका अभी बचा हुआ है। ग्रे मार्केट में सनातन टेक्सटाइल्स के शेयर 57 रुपये या 17.7 पर्सेंट के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 321 रुपये है।
कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स: कंपनी के शेयर शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 को बाजार में लिस्ट होंगे। कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स का आईपीओ दांव लगाने के लिए 19 दिसंबर को खुला था और यह 23 दिसंबर तक ओपन रहेगा। कंपनी का आईपीओ शुरुआती दो दिन में 1.25 गुना सब्सक्राइब हो गया है। कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के शेयर ग्रे मार्केट में 62 रुपये या करीब 9 पर्सेंट के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 701 रुपये है।
ममता मशीनरी: कंपनी के शेयर शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 को बाजार में लिस्ट होंगे। ममता मशीनरी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर 2024 को खुला था और यह 23 दिसंबर तक ओपन है। शुरुआती दो दिन में ममता मशीनरी का आईपीओ टोटल 38.86 गुना सब्सक्राइब हो गया है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 250 रुपये या 103 पर्सेंट के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 243 रुपये है।
DAM कैपिटल एडवायजर्स: कंपनी के शेयर 27 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। DAM कैपिटल एडवायजर्स का आईपीओ दांव लगाने के लिए 19 दिसंबर 2024 को खुला था और यह 23 दिसंबर तक ओपन रहेगा। कंपनी का आईपीओ शुरुआती दो दिन में 4.93 गुना सब्सक्राइब हो गया है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 180 रुपये या करीब 64 पर्सेंट के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 283 रुपये है।
ट्रांसरेल लाइटिंग: कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 19 दिसंबर 2024 को खुला था और यह 23 दिसंबर तक ओपन रहेगा। यानी, कंपनी के आईपीओ में दांव लगाने का मौका अभी बचा हुआ है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 27 दिसंबर को बाजार में लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 186 रुपये या 43 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 432 रुपये है।