नई दिल्ली:दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों की पहचान करने का काम तेज होने लगा है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस को इनकी पहचान का जिम्मा सौंपा था। अब दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें स्कूलों को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के बच्चों का सत्यापन और पहचान करने के साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि ऐसे व्यक्तियों को कोई जन्म प्रमाण पत्र जारी न किया जाए। यह निर्देश 12 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) के प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में हुई एक वर्चुअल बैठक के बाद जारी किया गया।
बैठक में एमसीडी के एडिशनल कमिश्नर (मुख्यालय) और डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय) ने भाग लिया। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए आदेश की कॉपी के अनुसार, शिक्षा विभाग को नगर निगम के स्कूलों में एडमिशन प्रोसेस के दौरान अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों की पहचान करने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, स्कूलों में पहले से पढ़ रहे ऐसे बच्चों की पहचान करने के लिए सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। सभी जोन को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।