डेस्क:राजस्थान के डीग जिले की छह थानों की पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ अभियान ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 4 विधि से संघर्षरत बालकों को निरुद्ध किया है। इन आरोपियों के कब्जे से 26 मोबाइल, 71 फर्जी सिम कार्ड, 53 एटीएम कार्ड, 8 बैंक पासबुक, 14 चेकबुक, 1 स्कैनर क्यूआर कोड बोर्ड और एक बाइक जब्त की है।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि थाना कैथवाड़ा पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए इरफान और जयराम को गिरफ्तार किया। इसके अलावा दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया है। इनसे 9 मोबाइल फोन, 11 सक्रिय सिम कार्ड, 52 फर्जी सिम कार्ड, 52 एटीएम कार्ड, 14 चेकबुक, 7 पासबुक, 1 स्कैनर क्यूआर कोड बोर्ड और एक बाइक बरामद की गई है। जुरहरा पुलिस ने खूनी नहर की पटरी पर स्थित जीराहेड़ा गांव की एक झोपड़ी से आकिल, परवेज, आमिर और शाहरुख को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 4 फर्जी सिम बरामद किए गए हैं।
थाना खोह पुलिस ने हयातपुर से भौडाकी गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर कार्रवाई कर तौफिक, मुस्ताक, फैजल, सतीश, मुस्तफा और शौकीन को गिरफ्तार किया. इनके पास से 6 मोबाइल फोन, 9 एटीएम कार्ड और एक बैंक पासबुक बरामद की गई। थाना गोपालगढ़ पुलिस ने सीकरी रोड पर नकटपुर ईंट भट्टा के पास से मौमिन और अंसार को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 9 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और सक्रिय सिम कार्ड बरामद किए गए।
थाना सीकरी पुलिस ने खरखड़ी रोड से मुनफेद को गिरफ्तार किया। साथ ही, 2 विधि से संघर्षरत बालकों को भी निरुद्ध किया गया। इनके पास से 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1 एटीएम कार्ड और 3 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए साइबर ठग पुराने सिक्कों को खरीदने और बेचने के विज्ञापन देकर लोगों को धोखा देकर उनसे पैसे ठगने का काम कर रहे थे। एसपी राजेश ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का यह अभियान साइबर अपराध को रोकने के लिए जारी रहेगा।