डेस्क:अगर आप बैंकों के डिपॉजिट स्कीम्स में निवेश कर पैसा बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक नई रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम का नाम- हर घर लखपति है। इसमें ग्राहकों को हर महीने छोटी रकम जमा करके मैच्योरिटी पर ‘लखपति’ बनने का मौका मिलेगा।
क्या है डिटेल
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार मुताबिक रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के तहत अकाउंट में आप हर महीने एक निश्चित राशि जमा कर सकते हैं। जब आप अकाउंट खोलते हैं तभी आपको मासिक निश्चित रकम और अवधि का चयन करना होगा। हर महीने जो निश्चित रकम जमा किया जाता है उस पर ब्याज मिलता है। यह ब्याज तिमाही आधार पर दिया जाता है।
कौन लोग खोल सकते हैं अकाउंट
प्रत्येक भारतीय यह अकाउंट खोल सकते हैं। एक नाबालिग जो 10 वर्ष से अधिक उम्र का है और स्पष्ट रूप से हस्ताक्षर कर सकता है वह सिंगल अकाउंट खोल सकता है अन्यथा वह अपने माता-पिता/कानूनी अभिभावक के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोलने के लिए भी योग्य है।
किस्त में देरी पर जुर्माना
हर घर लखपति स्कीम के तहत डिपॉजिट करने की अवधि 3 से 10 साल तक की है। स्कीम में किस्त के आंशिक भुगतान की अनुमति है। इसके अलावा किस्त के भुगतान में देरी से मैच्योरिटी रकम से जुर्माना काटा जाता है। पांच साल या उससे कम समय की रेकरिंग डिपॉजिट के लिए अगर आप महीने के 100 रुपये जमा करते हैं, तो किस्त में देरी पर प्रति महीने के हिसाब से 1.50 रुपये जुर्माना होगा। वहीं, पांच साल से अधिक समय के डिपॉजिट के लिए 100 रुपये प्रति माह पर 2 रुपये का जुर्माना देना होगा।
क्या है ब्याज दर
इस स्कीम में एक सामान्य ग्राहक के लिए तीन साल की अवधि के निवेश पर 6.75% का ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.25% ब्याज दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य अवधि के लिए ब्याज दर आम नागरिकों को 6.50% और सीनियर सिटीजन के लिए 7% है।