डेस्क:भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टोयोटा हायराइडर से मुकाबला करने वाली मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) बेहद सस्ते में मिल रही है। बता दें कि जनवरी, 2025 में ग्रैंड विटारा पर अधिकतम 1.18 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं मारुति ग्रैंड विटारा के फीचर्स पावरट्रेन और कीमत पर।
ग्राहकों को मिलता है 3 इंजन का ऑप्शन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो ग्रैंड विटारा में ग्राहकों को 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.5-लीटर का पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में 1.5-लीटर का पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन भी मिलता है। जबकि ग्राहक ग्रैंड विटारा का 1.5-लीटर पेट्रोल सीएनजी वेरिएंट भी खरीद सकते हैं। बता दें कि ग्रैंड विटारा के इंजन में ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
इतनी है एसयूवी की कीमत
दूसरी ओर अगर फीचर्स की बात करें तो ग्रैंड विटारा में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा और 6-एयरबैग भी दिया गया है। भारतीय मार्केट में ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.09 लाख रुपये तक जाती है।
डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।