नई दिल्ली:भारतीय मूल के अमेरिकी व्यवसायी और माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर कहा कि हमारे बीच तकनीक, नवाचार और एआई के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना अद्भुत था। सत्य नडेला ने भी X पर लिखा कि मैं भारत को AI-प्रथम बनाने की दिशा में साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं।
नडेला ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बैठक की तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “आपके नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद। भारत को एआई-फर्स्ट बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने और देश में हमारे निरंतर विस्तार पर मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि एआई प्लेटफॉर्म से हर भारतीय को लाभ मिले।”
नडेला के पोस्ट के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, “आपसे मिलकर वाकई खुशी हुई। सत्य नडेला जी, भारत में माइक्रोसॉफ्ट के महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में जानकर खुशी हुई। हमारी बैठक में तकनीक, नवाचार और एआई के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना अद्भुत था।”
तेलंगाना सीएम रेड्डी से मिले थे नडेला
इससे पहले बीते 30 दिसंबर को नडेला ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी मुलाकात की थी। रेड्डी ने एक मजबूत आईटी तंत्र विकसित करने के लिए नडेला से समर्थन मांगा, ताकि हैदराबाद को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दुनिया का अग्रणी शहर बनाया जा सके। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने शहर और राज्य में माइक्रोसॉफ्ट के नियमित निवेश और विकास के लिए नडेला को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अपनी योजनाओं के बारे में भी बताया। नडेला ने कौशल बढ़ाने और बुनियादी ढांचे को अगले स्तर तक सुधारने के मुख्यमंत्री के नजरिये की सराहना की और कहा कि इनकी मदद से हैदराबाद दुनिया के शीर्ष 50 शहरों में शामिल हो सकता है।