डेस्क:कई रोमांटिक फिल्में बनी हैं। इनमें से कई फिल्मों की कहानी सालों-साल दर्शकों के दिलों में रह जाती हैं। आज हम आपको सलमान खान और संजय दत्त की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान और संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित नजर आई थीं। यह फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई थी। ये पहली बार था जब संजय दत्त और सलमान खान साथ नजर आए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म संजय दत्त से पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी।
क्या आप सलमान और संजय की इस फिल्म का नाम पहचान पाए? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था साजन। साल 1991 में रिलीज हुई साजन ने उस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी। sacnilk.com की मानें तो इस फिल्म का नेट कलेक्शन 9.50 करोड़ था। वहीं, दुनियाभर में इस फिल्म ने 18 करोड़ रुपये कमाए थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में सलमान खान के साथ आमिर खान को कास्ट किया जाना था, लेकिन आमिर खान ने फिल्म करने से मना कर दिया था। कहा जाता है कि आमिर खान रो संजय दत्त का किरदार दिलचस्प नहीं लगा था और उन्हें लगा था कि फिल्म दर्शकों को भी पसंद नहीं आएगी। इसी वजह से आमिर खान ने फिल्म करने से मना कर दिया था। इसके बाद यह फिल्म संजय दत्त को ऑफर की गई।
सलमान खान और संजय दत्त की ये फिल्म लॉरेंस डिसूजा ने डायरेक्ट की थी। इस फिल्म में सलमान ने आकाश वर्मा का किरदार निभाया है और संजय दत्त ने सागर का। माधुरी दीक्षित का नाम पूजा होता है। सलमान खान के माता-पिता संजय दत्त को बचपन में ही गोद लेते हैं। सलमान खान और संजय दत्त भाइयों से बढ़कर रहते हैं। फिल्म में लव ट्रायंगल दिखाया गया है। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.2 है। आप इस फिल्म को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।