Desk:यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को प्रमुख व्यवसायी और ज्वेलरी ब्रांड के मालिक बॉबी चेम्मनूर को वायनाड से हिरासत में लिया। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हनी रोज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। कोच्चि सेंट्रल पुलिस ने चेम्मनूर के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया है।
क्या हैं आरोप?
हनी रोज ने अपनी शिकायत में बॉबी चेम्मनूर पर बार-बार अश्लील और अभद्र टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद अभिनेत्री ने इसे मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के संज्ञान में लाया, जिन्होंने उन्हें त्वरित और कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हनी रोज ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह मेरे लिए राहत का दिन है। मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि दोषियों को सज़ा मिलेगी।”
फेसबुक पोस्ट से विवाद बढ़ा
रविवार को हनी रोज ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर किसी व्यक्ति द्वारा उनका पीछा करने और यौन उत्पीड़न करने की बात साझा की थी। हालांकि, उस समय उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। बाद में, मंगलवार को एक नए पोस्ट में अभिनेत्री ने बॉबी चेम्मनूर का नाम उजागर करते हुए कहा, “मैंने एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस स्टेशन में आपके (चेम्मनूर) खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मैं उन लोगों पर भी कार्रवाई करूंगी जो आपकी सोच का समर्थन करते हैं। मुझे भारतीय न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है।”
चेम्मनूर का पक्ष
बॉबी चेम्मनूर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हनी रोज उनके दो उद्घाटन समारोहों में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने डांस और मजाकिया बातचीत की थी। चेम्मनूर ने कहा, “उन्हें उस समय कोई आपत्ति नहीं थी। अब महीनों बाद यह शिकायत दर्ज कराई गई है।”
चेम्मनूर, जो लाइफ विजन चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक हैं, ने अपनी सफाई में बताया कि वह सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। उनकी वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने अप्रैल 2014 में कासरगोड से तिरुवनंतपुरम तक 812 किलोमीटर की मैराथन पूरी की थी, जिसका उद्देश्य “दुनिया का सबसे बड़ा ब्लड बैंक” स्थापित करना था।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
इस मामले में कोच्चि सेंट्रल पुलिस ने 30 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। पुलिस ने इनमें से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।
फिलहाल एसआईटी इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है, और जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।