डेस्क:यूपी के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पूर्व प्रधान सोहनवीरी की बुधवार दोपहर दो हमलावरों ने घर में घुसकर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। सोहनवीरी यहां अपनी बेटी के घर आई हुई थी। सोहनवीरी करोड़ों रुपये के एक विवाद के मुकदमे में वादी और गवाह थीं। इसी के चलते हत्या किए जाने का अंदेशा है। वहीं, दामाद से भी सोहनवीरी की बेटी का विवाद चल रहा था, जिसे लेकर भी जांच की जा रही है।
भोला झाल निवासी बिजली ठेकेदार यशपाल सिंह की पत्नी 56 वर्षीय सोहनवीरी गांव की पूर्व प्रधान रही थी। सोहनवीरी की बेटी निशा कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र में रोहटा रोड स्थित नारायणा गार्डन कॉलोनी में रह रही है। निशा का पति दीपक से विवाद चल रहा है, जिसके चलते बच्चों के साथ यहीं रहती है। मकान के नीचे के हिस्से में किरायेदार रहते हैं, जबकि निशा ऊपर वाली मंजिल पर रह रही है। पांच जनवरी को सोहनवीरी अपने पोते यशवंत का एडमिशन गॉडविन स्कूल में कराने के लिए बेटी के घर आई थी।
बुधवार दोपहर करीब 1.13 बजे के आसपास हेलमेट लगाकर और मुंह पर कपड़ा बांधकर दो लोग निशा में मकान में घुसे और सीधे ऊपर वाली मंजिल पर पहुंच गए। बदमाशों ने निशा से गाली गलौज की और इसी दौरान कमरे से बाहर निकली सोहनवीरी के सिर पर सटाकर गोली मार दी। दूसरे बदमाश ने चाकू निकाल कर सोहनवीरी के पेट में तीन बार वार किए और मौके से फरार हो गए। सूचना पर एसपी सिटी, सर्विलांस टीम, फॉरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वायड मौके पर दौड़े। परिजनों ने आरोप लगाया कि सोहनवीरी ने कुछ लोगों पर चार करोड़ के लेनदेन के विवाद का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें वह वादी-गवाह थी। दूसरे पक्ष के लोग समझौते के लिए दबाव बना रहे थे और धमकी दी जा रही थी। इसी मामले में हत्या कराई गई है। पुलिस दामाद से चल रहे विवाद को लेकर भी जांच कर रही है।
एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि घर में घुसकर दो बदमाशों ने महिला की गोली मारकर हत्या की है। इस मामले में दामाद से चल रहे विवाद और बाकी एंगल पर जांच की जा रही है। एसपी सिटी के निर्देशन में तीन टीम को खुलासे के लिए लगाया गया है।