डेस्क: हिंदी फिल्मों और टीवी के कई शोज में अपन एक्टिंग से प्रभावित करने वाले एक्टर टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक आने की खबर सामने आई है। एक्टर को सीने में तेज दर्द के बाद जब मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने हार्ट अटैक की जानकारी दी। फिलहाल एक्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है और वो डॉक्टर्स की निगरानी में है। टीकू तलसानिया की खबर मिलने के बाद फिल्मी जगत के सितारे और उनके फैंस एक्टर के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
11 जनवरी 2025 को, हॉस्पिटल की तरफ से एक्टर की हालत में सुधार की खबर दी गई। बताया गया कि टीकू तलसानिया की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है और उनका इलाज चल रहा है। एक्टर के परिवार ने उनके फैंस से प्राइवेसी बनाए रखते हुए उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की है।
बता दें, टीकू तलसानिया का जन्म 7 जून 1954 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, फोर्ट, मुंबई से शिक्षा प्राप्त की और मुंबई विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री ली। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने थिएटर से की, जहां उन्होंने ‘इंडियन नेशनल थिएटर, मुंबई’ के साथ काम किया। 1984 में टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ से उन्होंने टेलीविजन में कदम रखा, जबकि 1986 में फिल्म ‘प्यार के दो पल’ से बॉलीवुड में कदम रखा। उन्हें अक्सर अपने कॉमिक किरदारों की लिए याद किया जाता है। हाल में एक्टर को राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आए थे। एक्टर के किरदार और फिल्म की कहानी को पसंद किया गया। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई।