नई दिल्ली:दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ चल रहे ताबड़तोड़ ऐक्शन के बीच पुलिस की रडार पर आम आदमी पार्टी (आप) के एक विधायक आ गए हैं। दिल्ली पुलिस ने ‘आप’ के विधायक महेंद्र गोयल और उनके स्टाफ को तलब किया है। पुलिस विधायक और स्टाफ से सवाल-जवाब करना चाहती है।
महेंद्र गोयल रिठाला से विधायक हैं। साउथ दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में आप विधायक और उनके ऑफिस स्टाफ को नोटिस देकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। दिल्ली पुलिस ने यह नोटिस ऐसे समय पर जारी किया है जब बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर ‘आप’ और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज है।दिल्ली चुनाव में बांग्लादेशी और रोहिंग्या बड़ा मुद्दा बन चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, पिछले दिनों बांग्लादेशियों के फर्जी कागजात बनाने के मामले में रोहिणी से पकड़े गए गैंग से विधायक के स्टाफ के मिले होने की बात सामने आई है। उन फर्जी पहचान पत्रों और आधार कार्ड को बनाने में पते की पुष्टि के लिए इस्तेमाल कुछ सहयोगी कागजातों को विधायक कार्यालय से जारी किया गया था और उनमें से कुछ पर विधायक के हस्ताक्षर भी मिले हैं।
पिछले कुछ समय में दिल्ली पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों से दर्जनों बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है। इनमें से अधिकतर को वापस उनके देश भी भेजा जा चुका है। कई घुसपैठियों के पास फर्जी आधार, वोटर कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस अब उन लोगों की तलाश में जुटी है जो अवैध रूप से देश में घुसे लोगों को फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद करते हैं।
दो विधायकों के हस्ताक्षर मिले: भाजपा
भाजपा ने आप विधायक महेंद्र गोयल और जय भगवान पर बांग्लादेशियों की मदद का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा,’दिल्ली में दारू, हवाला, स्वास्थ्य का घोटाला, माफियाओं से बातचीत के बाद अब आम आदमी पार्टी की एक नई और खतरनाक फितरत सामने आ रही है जब फर्जी वोटों की जांच में यह सामने आया है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को फर्जी आधार बनाकर मतदाता बनाने का जो अभियान चल रहा था उसमें आम आदमी पार्टी के दो विधायकों के हस्ताक्षर और मोहर मिले हैं। आप के विधायक महेंद्र गोयल और जय भगवान के हस्ताक्षर मिले हैं। अब इससे यह बात साफ हो जाती है कि ये किस कारण से हाहाकार मचा रहे थे, इनके दिल में कौन सा चोर बैठा था यह साफ हो गया है।’