नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को दो बड़ी चुनौती दे दी है। अरविंद केजरीवाल ने झुग्गियों को लेकर बीजेपी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा है, जिनकी झुग्गियां तोड़ी हैं उन्हें उसी जगह मकान दें और उन पर चल रहे केस वापस लें तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि बीते 27 दिसंबर को उपराज्यपाल ने शकुर बस्ती रेलवे कॉलोनी के पास बनी झुग्गियों का लैंड यूज बदल दिया है।
अरविंद ने कहा कि दस वर्षों में केवल 4700 घर भाजपा ने झुग्गियों की जगह दिए हैं जबकि दिल्ली में चार लाख झुग्गियां हैं। अगले एक साल में भाजपा सभी झुग्गियों को तोड़ने जा रही है। बीजेपी चुनाम खत्म होते ही सारी झुग्गियां तोड़ देगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, BJP झुग्गीवासियों धोखा को दे रही है। BJP कह रही है कि झुग्गियों की जगह मकान देंगे लेकिन 30 सितंबर, 2024 को रेलवे ने इस ज़मीन के टेंडर कर दिए है।15 दिन पहले LG ने इन झुग्गियों की ज़मीन का लैंड यूज चेंज कर दिया है। झुग्गीवासियों को पता ही नहीं कि जो उनके घर में बच्चों के साथ कैरम खेल रहे हैं, वो 8 फरवरी को चुनाव खत्म होते ही झुग्गियों को तोड़ देंगे।