डेस्क:महाराष्ट्र में जलगांव रेलवे स्टेशन के नजदीक रविवार को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ। यह रेलगाड़ी महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है। एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, केवल बी6 कोच की खिड़की का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।
जलगांव रेलवे पुलिस के अधिकारी ने ट्रेन पर पथराव को लेकर और अधिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्रियों ने पथराव की सूचना सोशल मीडिया मंच एक्स के जरिए दी। अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों के अनुसार, जलगांव स्टेशन से रवाना होने के दो-तीन किलोमीटर बाद ट्रेन पर पत्थर फेंका गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महाकुंभ को लेकर रेलवे की क्या तैयारियां
यह घटना ऐसे समय हुई जब प्रयागराज में सोमवार से महाकुंभ शुरू हो रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके लिए भारतीय रेलवे की तैयारी बढ़ाने के लिए रविवार को कई प्रमुख पहल की शुरुआत की। इसका उद्देश्य अगले 45 दिनों में होने वाले इस विशाल समागम में शामिल होने वाले लाखों तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित, निर्बाध और तकनीकी रूप से उन्नत सेवाएं प्रदान करना है। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी प्रेस वक्तव्य के अनुसार, इन पहलों में 24 घंटे कुंभ वॉर रूम, सभी निकटवर्ती स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे, बहुभाषी संचार प्रणाली और अतिरिक्त टिकट काउंटर आदि शामिल हैं।