डेस्क:आईपीओ मार्केट में स्टार्टअप्स के आने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में होम सर्विसेज स्टार्टअप अर्बन कंपनी ने मार्च के अंत से पहले 3,000 करोड़ रुपये की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने की योजना बनाई है। लाइव मिंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने आईपीओ के प्रबंधन के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली को नियुक्त किया है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रोसस समर्थित कंपनी आईपीओ में नए और मौजूदा शेयर जारी करेगी।
2021 में फंड राउंड
कंपनी की वैल्यू जून 2021 में 2.1 बिलियन डॉलर के करीब थी। दरअसल, जून 2021 में इस स्टार्टअप ने प्रोसस, ड्रैगनियर और वेलिंगटन मैनेजमेंट जैसे निवेशकों के नेतृत्व में एक फंडिंग राउंड में 255 मिलियन डॉलर जुटाए थे। घरेलू सेवाओं, ब्यूटी सैलून मार्केट की उपस्थिति सिंगापुर और सऊदी अरब सहित विदेशी मार्केट के साथ-साथ भारत के 30 से अधिक शहरों में है। अर्बन कंपनी 57,000 पार्टनर्स के साथ काम करने का दावा करती है।
कंपनी के बारे में
अर्बन कंपनी की वेबसाइट पर इसके निवेशकों के बारे में जानकारी दी गई है। इस कंपनी के निवेशकों में दिवंगत रतन टाटा भी रहे हैं। इसके अलावा टाइगर ग्लोबल, थिंक इन्वेस्टमेंट, एसीसीईएल पार्टनर, वीवाई कैपिटल, इलेवेशन भी कंपनी के निवेशक हैं।
जिंदल की कंपनी का आ रहा आईपीओ
इस बीच, सज्जन जिंदल-प्रवर्तित कारोबारी समूह जेएसडब्ल्यू ग्रुप की कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट को आईपीओ के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। आईपीओ में 2,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और निवेशक शेयरधारकों द्वारा 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
बता दें कि पिछले साल अगस्त में आईपीओ मंजूरी के लिए सेबी के समक्ष मसौदा दस्तावेज दाखिल किया था। हालांकि सितंबर में नियामक ने इस आईपीओ को मंजूरी देने से मना कर दिया था। लेकिन छह जनवरी, 2025 को सेबी ने इसे हरी झंडी दिखा दी।