डेस्क:राम चरण स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म गेम चेंजर ने रिलीज के बाद धमाकेदार शुरुआत की है। मेकर्स ने कमाई के आंकड़ों को पेश करते हुए बताया कि फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 186 करोड़ कमाए हैं। जबकि ट्रेड वेबसाइट Sacnilk ने राम चरण स्टारर फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 51 करोड़ बताया। अब मेकर्स ने जो कलेक्शन बताया था उसे गलत बताया जा रहा है। इस पर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर इसे फ्रॉड बताया है।
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर कहा, अगर एसएस राजामौली और सुकुमार तेलुगू सिनेमा को असली कलेक्शन्स के साथ शानदार ऊंचाइयों तक पहुंचाया और बॉलीवुड को हिला दिया, तो ‘गेम चेंजर’ के पीछे के लोग यह साबित करने में सफल रहे कि साउथ इंडियन सिनेमा धोखाधड़ी में कहीं ज्यादा फैंटास्टिक है।’
वर्मा ने आगे लिखा, “मुझे नहीं पता कि ‘गेम चेंजर’ के इन आंकड़ों को पेश करने के पीछे कौन है, लेकिन यह बेहद शर्मनाक है। ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ 2’, ‘कांतारा’ जैसी फिल्मों की जबरदस्त उपलब्धियों पर अब सवाल उठेंगे। ‘गेम चेंजर’ के झूठे दावों ने साउथ इंडियन सिनेमा की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया है।’ प्रोड्यूसर के अनुसार, ‘गेम चेंजर’ ने अपने पहले दिन 186 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार असली आंकड़ा 80-100 करोड़ रुपये के करीब है। यह विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
बता दें, राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर ‘गेम चेंजर’ एक राजनीतिक थ्रिलर है, जिसका डायरेक्शन शंकर ने किया है। फिल्म में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते एक नेता की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म के शानदार विजुअल्स और दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है।