स्पोर्ट्स डेस्क:वर्ल्ड कप 2023 से चोट से जूझ रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आखिरकार टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है। 14 महीने बाद एक बार फिर वह नीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे। शमी का चयन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए हुआ है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो ये तेज गेंदबाज इंग्लिश टीम के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में भी गर्दा उड़ाते हुए नजर आएंगे। शमी भी टीम के साथ जुड़ने को काफी उत्सुक हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘इंतजार खत्म हुआ! मैच मोड ऑन, मैं टीम इंडिया में फिर से शामिल होने की तैयारी कर रहा हूं।’
शमी इस वीडियो में अपने काफी सारे जूते साफ करते हुए नजर आ रहे हैं। एक बल्लेबाज के किट बैग में जैसे हेलमेट, गलव्स और बैट जैसे सामान होते हैं, वहीं गेंदबाज अपना किट बैग गेंदों और जूतों के साथ ही भरकर चलता है। शमी के किट बैग में लगभग एक दर्जन जूते देखने को मिल रहे हैं।
बता दें, वर्ल्ड कप 2023 में भी शमी चोट के साथ खेले थे। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उन्होंने सर्जरी जरूर करवाई, मगर उनकी फिटनेस को लेकर समस्या बनी रही। बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारत को उनकी कमी खली।
हालांकि नेशनल क्रिकेट अकादमी की मेडिकल टीम शमी पर कड़ी नजर बनाई हुई थी। सर्जरी के बाद, उनके घुटने में हल्की सूजन आ गई थी, जिसके कारण वह हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की उड़ान नहीं भर पाए। भारत को उस सीरीज में शमी की काफी कमी खली।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में शमी को बुमराह का साथ मिलने की संभावनाएं काफी कम है। ऐसे में उन्हें गेंदबाजी यूनिट का काफी बोझ उठाना पड़ेगा। बता दें, बीजीटी के दौरान बुमराह की पीठ में सूजन आ गई है जिसकी वजह से वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।