मुंबई:‘RRR’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब 5 दिन में ही 620 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड बिजनेस कर लिया है। 5वें दिन फिल्म का वर्ल्ड वाइड बिजनेस 58 करोड़ से ज्यादा का रहा। वहीं फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी 5 दिन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का मानना है कि ‘RRR’ लाइफ टाइम बिजनेस के मामले में पहले हफ्ते में ही ‘बाहुबली’ के कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ देगी।
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बनी
वहीं ‘RRR’ ने अब तक इंडिया में भी 412 करोड़ रुपए का ग्रॉस बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही ‘RRR’ भारत में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-5 फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी आ गई है। इस लिस्ट में राजामौली की ही ‘बाहुबली 2’ (1031 करोड़ ) पहले और ‘बाहुबली’ (418 करोड़) दूसरे नंबर पर है। वहीं रजनीकांत की ‘2.0’ (408 करोड़) चौथे और आमिर खान की ‘दंगल’ (387.39 करोड़) पांचवें नंबर पर है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में साउथ की चार फिल्में हैं और बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म ही शामिल है।
5 दिन में वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 600 करोड़ पार
मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट स्टारर ‘RRR’ ने पांचवें दिन (मंगलवार) 58.46 करोड़ करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म ने चौथे दिन (सोमवार) 72.80 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 118.63 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 114.38 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) यानी ओपनिंग-डे पर 257.15 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड बिजनेस किया था।
इस हिसाब से डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ने 5 दिन में अब तक टोटल 621.42 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि ‘RRR’ सिर्फ तीन दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म भी बन चुकी है।
हिंदी वर्जन ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार
तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर बताया कि ‘RRR’ के हिंदी वर्जन ने इंडिया में 5वें दिन 15.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म ने चौथे दिन 17 करोड़, तीसरे दिन 31 करोड़, दूसरे दिन 24 करोड़ और पहले दिन 19 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। इस हिसाब से फिल्म के हिंदी वर्जन ने इंडिया में 5 दिन में अब तक 107 करोड़ रुपए से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
हिंदी में ‘RRR’ का अगला टारगेट 200 करोड़
तरण आदर्श ने पोस्ट में आगे बताया कि फिल्म का हिंदी वर्जन पहले हफ्ते में डायरेक्टर एसएश राजामौली की ही पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि फिल्म का हिंदी वर्जन अगले कुछ दिन में ही 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लेगा।
100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली राजामौली की तीसरी फिल्म
तरण आदर्श ने एक दूसरे पोस्ट में ‘RRR’ ने हिंदी वर्जन में जो बेंचमार्क सेट किए हैं, उनके बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि ‘RRR’ हिंदी में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली राजामौली की तीसरी फिल्म बन गई है। इससे पहले उनकी ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली-2’ ने ऐसा किया था। वहीं राम चरण और एनटीआर की किसी फिल्म की हिंदी में यह पहली सेंचुरी है।
लाइफ टाइम बिजनेस के मामले में ‘बाहुबली’ के रिकॉर्ड्स तोड़ेगी ‘RRR’
इतना ही नहीं तरण ने यह भी कहा है कि ‘RRR’ लाइफ टाइम बिजनेस के मामले में पहले हफ्ते में ही 2015 में रिलीज हुई ‘बाहुबली’ के सभी रिकॉर्ड्स भी तोड़ देगी। इसके अलावा ‘RRR’ कोरोना काल के बाद 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली 6वीं फिल्म भी बन गई है। ‘RRR’ से पहले ‘सूर्यवंशी’, ’83’, पुष्पा, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने यह कारनामा किया था।