मुंबई: सिवा ट्रस्ट के तत्वावधान में दिनांक 19 जुलाई 2022 सायं 06 बजे से अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानन्द सरस्वती जी महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा व अध्यक्ष, अखिल भारतीय संत समिति के अवतरण महोत्सव एवं सिवा ट्रस्ट वार्षिकोत्सव का आयोजन ‘मंडपम’ इस्कॉन आश्रम हरे कृष्णा लैंड, जुहू, मुंबई में किया जा रहा है।
इस मौके पर आमन्त्रक महामंडलेश्वर स्वामी संविदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि अवतरण महोत्सव एवं सिवा ट्रस्ट वार्षिकोत्सव में महामंडलेश्वर चिदम्बरानन्द महाराज के सानिध्य में भक्तों को धर्म ज्ञान का लाभ मिलने के साथ उनकी अमृतमय वाणी द्वारा प्रवचन व् भजनों का आनंद प्राप्त होगा। अतः हम देश भर से इस पावन अवसर पर लोगों का स्वागत करते हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरी जी महाराज, पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज, पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी अभयानन्द सरस्वती जी महाराज शिरकत करेंगे। इसके साथ ही बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज, पूज्य दंडी स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति व् श्री अशोक तिवारी राष्ट्रीय मंत्री विश्व हिन्दू परिषद् कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
ग़ौरतलब है, मात्र 11 वर्ष की आयु में अपने घर को छोड़ स्वामी चिदम्बरानन्द गुरु की शरण में आये और 05 वर्ष निरंतर सेवा, साधना व् स्वाध्याय के बाद उन्होंने अकेले ही पूरे भारत में सनातन धर्म व् संस्कृति के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया और इस दिशा में आगे बढ़े व वैश्विक स्तर पर अमेरिका और यूरोप में भी स्वामी जी ने भारी मात्रा में लोगों को सनातन धर्म से जोड़ा। इसके साथ ही घर वापसी (वैदिक पद्धति से धर्मांतरण) के इच्छुक अनेकों मुस्लिमों व ईसाइयों को खुले हृदय से सनातन धर्म में शामिल भी किया।