स्पोर्ट्स डेस्क:भारतीय टीम ने शुक्रवार को इंग्लैंड को चौथे टी20 मुकाबले में 15 रनों से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले दो मुकाबले जीते थे, लेकिन तीसरे मैच में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की। हालांकि, चौथे मैच में खराब शुरुआत के बावजूद भारत ने जोरदार वापसी की और सीरीज में अजेय बढ़त बना ली।
यह भारत की घरेलू सरजमीं पर लगातार 17वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत है, जो 2019 में शुरू हुए इस विजयी अभियान का हिस्सा है। इस दौरान भारत ने टी20 विश्व कप का खिताब भी अपने नाम किया है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने 2006 से 2010 तक लगातार 8 घरेलू सीरीज जीती थीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 2007 से 2019 तक 7 घरेलू सीरीज अपने नाम की थीं।
हार्दिक-शिवम की धमाकेदार पारियां, गेंदबाजों ने दिलाई जीत
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 181 रन बनाए। हार्दिक पंड्या (53 रन, 30 गेंद) और शिवम दुबे (53 रन, 34 गेंद) ने छठे विकेट के लिए 87 रनों की अहम साझेदारी निभाई। शुरुआती 12 गेंदों में तीन विकेट गंवाने के बाद भारत ने अंत के 5 ओवरों में 68 रन जोड़े। इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद (3 विकेट) और जेमी ओवरटन (2 विकेट) ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत की। बेन डकेट (39) और फिल सॉल्ट (23) ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। हालांकि, भारतीय स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 166 रनों पर समेट दिया। रवि बिश्नोई (3/28), वरुण चक्रवर्ती (2/28), और पदार्पण कर रहे हर्षित राणा (3/33) ने शानदार गेंदबाजी की।
इंग्लैंड की उम्मीदें टूटीं, भारत ने दर्ज की जीत
हैरी ब्रूक (51) ने 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए इंग्लैंड को जीत की ओर बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते हुए मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया। इंग्लैंड को अंतिम दो ओवरों में 25 रनों की जरूरत थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने आखिरी विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी।
अब सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।