डेस्क:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर दिया। इसमें मिडिल क्लास को बड़ी सौगात देते हुए 12 लाख तक की आय पर इनकम टैक्स जीरो करने जैसा बड़ा ऐलान हुआ। बजट 2025 पर कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने बजट पर तंज कसते हुए कहा कि यह गोली के घाव पर बैंड एड लगाने जैसा है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ”गोली के घाव पर बैंड एड। वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए बड़े बदलाव की आवश्यकता थी। लेकिन यह सरकार विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है।”