जोधपुर:पुलिस को शनिवार को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब उसने 30,000 रुपए के एक इनामी ड्रग्स स्मगलर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम नरेन्द्र कुमार बिश्नोई है, जो कि बाड़मेर का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस की विशेष ‘साइक्लोन टीम’ ने फलौदी जिले में उसके फार्महाउस से गिरफ्तार किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि, ‘साल 2021 में गंगानगर जिले से करीब 20,000 अवैध नशीली गोलियां जब्त की गई थीं, जो कि नरेंद्र कुमार बिश्नोई से ही संबंधित थीं। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद वह छिप गया था। हालांकि छिपने के दौरान भी वह इस अवैध कारोबार में लगा रहा और मणिपुर से राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में बड़ी मात्रा में अवैध अफीम की आपूर्ति करता रहा।’
पुलिस महानिरीक्षक (जोधपुर रेंज) विकास कुमार ने बताया कि आरोपी नरेंद्र मादक पदार्थ लेने के लिए मणिपुर जाता था और फिर वहां से उन्हें राजस्थान लाकर यहां विभिन्न स्थानों पर बेच देता था। विकास कुमार ने कहा कि आरोपी ड्रग्स लेने के लिए जाता हवाई जहाज से था और वहां से आता ट्रेन से था।
वह हवाई जहाज से असम और फिर वहां से मणिपुर जाता था। वहीं ड्रग्स लेकर लौटते समय वह ट्रेन से यात्रा करता था। कुमार ने बताया कि 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद आरोपी ने स्टेनलेस स्टील का कारोबार शुरू किया था, लेकिन कारोबार में कम कमाई के कारण वह जल्द ही मादक पदार्थ की तस्करी करने लगा।