डेस्क:आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लेकर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने चुनाव आयोग की तुलना रामायण के पात्र कुंभकरण से की और उस पर निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया।
केजरीवाल का चुनाव आयोग पर हमला
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, “रामायण में लिखा है कि कुंभकरण छह महीने सोता था और छह महीने जागता था। लेकिन चुनाव आयोग तो शायद जागता ही नहीं है।”
उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब आम आदमी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गुंडागर्दी के आरोप लगा रही है। पार्टी का दावा है कि बीजेपी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को दबाने और विरोधियों के खिलाफ राजनीतिक हथकंडे अपनाने में लगी हुई है, लेकिन चुनाव आयोग इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा।
बीजेपी पर लगातार हमलावर है AAP
आम आदमी पार्टी ने पिछले कुछ समय से बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और चुनाव आयोग इस पर मूकदर्शक बना हुआ है।
AAP का कहना है कि बीजेपी लोकतंत्र के खिलाफ साजिशें रच रही है और दिल्ली, पंजाब समेत अन्य राज्यों में विपक्षी दलों को दबाने की कोशिश कर रही है। इसी संदर्भ में केजरीवाल ने चुनाव आयोग को निशाने पर लिया और उसकी निष्क्रियता पर कटाक्ष किया।
चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल
चुनाव आयोग पर विपक्षी दलों की ओर से पहले भी सवाल उठाए जाते रहे हैं। कई बार आरोप लगे हैं कि चुनाव आयोग सरकार के दबाव में काम करता है और निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने में असफल रहता है। अब अरविंद केजरीवाल का यह बयान इस बहस को और तेज कर सकता है।
क्या चुनाव आयोग देगा जवाब?
अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इस पर कोई प्रतिक्रिया देता है या नहीं। विपक्षी दलों के आरोपों के बीच चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है।