डेस्क:ठंड एक बार फिर से वापसी करती नजर आ रही है। घने कोहरे और सर्द हवाओं का दौर लौट आया है। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह घना कोहरा देखा गया जिससे यातायात में परेशानियां हो रही हैं। साथ ही, ठंडी बढ़ने से लोगों की कंपकंपी भी छूटने लगी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में सोमवार को घने कोहरे के साथ ही बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 और 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 3 डिग्री अधिक रहा।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि पश्चिमी विक्षोभ आज से अपना असर दिखाएगा। इसके चलते उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। राजस्थान के कई हिस्सों में नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 2 दिन बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ भागों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ 3-4 फरवरी के दौरान सक्रिय होने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है। इससे ठंड का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ जाएगा। सर्द हवाएं भी दिक्कतें बढ़ा देंगी। बीते चौबीस घंटे में राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान लूणकरणसर में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार, राज्य के बाकी हिस्सों में आगामी दिनों मौसम शुष्क रहने की संभावना है। साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली बदलाव हो सकता है।
जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। गुलमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों सहित कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई। जम्मू के कुछ हिस्सों में भी रात भर हल्की बारिश हुई। इस दौरान उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले के स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में 5.1 सेमी , पहलगाम में 2.8 सेमी और कुपवाड़ा में 2.5 सेमी बर्फबारी हुई। दक्षिण कश्मीर में पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला सहित कश्मीर घाटी के कुछ ऊंचे इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी, गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।
आंध्रप्रदेश और रायलसीमा में अगले 7 दिनों के दौरान शुष्क मौसम रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया कि अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा में हल्का कोहरा छाने की संभावना है। अगले 48 घंटों के दौरान रायलसीमा में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा में शुष्क मौसम रहा। रिपोर्ट में कहा गया कि रायलसीमा के अनंतपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में जनवरी में 84 प्रतिशत बारिश की भारी कमी दर्ज की गई है, जो चिंता का विषय है। आईएमडी ने बताया कि राज्य में सामान्य औसत 85.3 मिमी की तुलना में केवल 13.3 मिमी वर्षा हुई, जो 1901 के बाद से जनवरी में नौवीं सबसे कम वर्षा है। इस साल बारिश और बर्फबारी के कुछ छिटपुट दौरों के बावजूद भारी कमी ने राज्य को सूखे जैसी स्थिति में डाल दिया है। वहीं, पश्चिम बंगाल के कोलकाता घने कोहरे, खराब दृश्यता और बादल छाए रहने के कारण रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ान परिचालन काफी हद तक प्रभावित हुआ। सूत्रों ने बताया कि घने कोहरे के कारण रविवार सुबह से उड़ान संचालन बाधित हो गया था, जिसके कारण कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों को 05.40 बजे कम दृश्यता प्रक्रियाओं का उपयोग करना पड़ा, क्योंकि खराब दृश्यता के कारण 08.00 बजे तक आगमन और प्रस्थान प्रभावित हुआ।