डेस्क:उत्तर भारत में ठंड अब धीरे-धीरे कम हो रही है, लेकिन सुबह-शाम की ठिठुरन अभी भी महसूस की जा रही है। इसी बीच नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है जिसने कई इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी का माहौल बना दिया है। आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं। आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार
दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह हल्का कोहरा और स्मॉग देखने को मिला। मौसम विभाग का कहना है कि दिन में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, कुल्लू, मनाली और मसूरी में भारी बर्फबारी हो सकती है। धर्मशाला और आसपास के इलाकों में भी बर्फ के साथ हल्की बारिश की संभावना है। आईएमडी ने 5 फरवरी तक हिमाचल के कई इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
राजस्थान में भी बदलेगा मौसम
राजस्थान के मौसम में भी बदलाव होने वाला है। आईएमडी जयपुर सेंटर के मुताबिक, 3 और 4 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा और दिन में हल्की गर्मी महसूस हो सकती है।
हरियाणा-पंजाब में फिर करवट बदलेगा मौसम
हरियाणा और पंजाब में भी मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है। 5 और 6 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के असर से दोनों राज्यों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, इससे पहले 1 फरवरी से बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन पूर्वानुमान सही साबित नहीं हुआ और ज्यादातर इलाकों में दिनभर धूप खिली रही।
यूपी, बिहार और एमपी में भी बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बादल छाए रह सकते हैं। आईएमडी के मुताबिक, इन राज्यों के कुछ इलाकों में 5-6 फरवरी को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे दिन के तापमान में मामूली गिरावट आएगी। आईएमडी के अनुसार, फरवरी के पहले हफ्ते में मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिलेगा। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के चलते ठंड पूरी तरह जाने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा।