नई दिल्ली:दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार को सभी 70 सीटों पर एक साथ वोट डाले गए। सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान चला। हालांकि, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने कुछ सीटों पर अव्यवस्था और गड़बड़ी के आरोप भी लगाए। नई दिल्ली सीट को लेकर भी आम आदमी पार्टी ने कई शिकायतें कीं। रिलीवर को अंदर नहीं जाने देने के आरोप को लेकर इस सीट से लड़ रहे अरविंद केजरीवाल भी भड़क उठे। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों का उल्लंघन है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली सीट से करीब आधे बूथों से उन्हें शिकायत मिल रही है कि पोलिंग एजेंट को बाहर नहीं आने दिया जा रहा है और रिलीवर को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करने पहुंचे सांससद ने कहा, ‘यदि पोलिंग एजेंट को बाहर नहीं आने दिया जाएगा तो कितना मतदान हुआ, कोई फर्जी वोटिंग तो नहीं हुई, ईवीएम ठीक चल रही है या नहीं यह अधिकृत तौर पर बाहर नहीं आ सकता है। मैंने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि रिलीवर को अंदर जाने दिया जाए।’