पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव की चुनावी वादे पर तंज कसा है। पीके ने कहा कि तेजस्वी यादव महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा कर रहे हैं। बिहार का कुल बजट ही 2.40 लाख करोड़ रुपये है तो वे माई बहिन मान योजना के लिए हर साल डेढ़ लाख करोड़ रुपये कहां से लाएंगे।
प्रशांत किशोर ने पटना में जन सुराज के सत्याग्रह आश्रम में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम दूसरी पार्टियों की तरह नहीं हैं जो कहते हैं कि सब कुछ करेंगे लेकिन करते कुछ नहीं। पीके ने कहा कि हम सिर्फ वही वादे करेंगे जिन्हें 100 फीसदी पूरा कर सकते हैं। जन सुराज पार्टी जो भी वादा करेगी, उसका पहले बारीकी से अध्ययन किया जाएगा और फिर जनता को बताया जाएगा कि किस तरह उसे पूरा किया जा सकता है।
आरजेडी पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल की तरह झूठे वादे नहीं करती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में राजद ने ‘माई- बहिन मान योजना’ की घोषणा की है, जिसके तहत हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
पीके ने कहा बिहार में 6 करोड़ महिलाएं हैं, मतलब अगर हर महिला को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएं तो हर साल करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। जब बिहार का कुल बजट ही 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपये है तो हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपये कहां से देंगे? इसका साफ मतलब है कि जिस दिन राजद ने वादा किया था, उसी दिन वे यह भी समझा रहे हैं कि वे इस वादे को कभी पूरा नहीं करने वाले हैं।