डेस्क:राजस्थान में झुंझुनूं पुलिस ने गुरुवार को बसों में यात्रियों के बैग से गहने चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इनके पास से चोरी के आभूषण एवं नकदी बरामद की है। इस गिरोह ने राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा के अलग-अलग जिलों में चलती बसों से जेवरात चोरी करने की 100 से ज्यादा वारदातें कबूल की हैं।
पुलिस अधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि इस मामले में राहुल (20), कुलदीप (36), लखन (28), सुखबीर राजेश (39) और फुल कुमार (42) को गिरफ्तार किया गया है। कुलदीप गिरोह का मुख्य सरगना है। ये सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से 330 ग्राम सोना, 609 ग्राम चांदी सहित 37 हजार 250 रुपए बरामद हुए हैं। बरामद सामान की कीमत लगभग 30 लाख रुपए है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 9 दिसम्बर 2024 को चूरू निवासी उर्मिला कंवर की मदद करने के बहाने बस में उनके बैग से गहने चुरा लिए थे। इससे पहले झुंझुनूं में भी इसी तरह की दो घटनाएं हुई थीं। इस दौरान आरोपियों ने अन्य जिलों में भी इसी तरीके से वारदात को अंजाम दिया था।
नारायण सिंह ने बताया कि इस गिरोह की शिनाख्त कर ली गई थी, लेकिन वे बार-बार जगह बदल रहे थे, इसी वजह से गिरफ्त में नहीं आ रहे थे। आज पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कार से झुंझुनूं आ रहे हैं। जिसके बाद टीम गठित करके इनको झुंझुनूं शहर के निकट बीड़ में ही दबोच लिया गया।