डेस्क:दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एक ओर सियासी बवाल खड़ा हो गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के उस दावे की जांच करेगी जिसमें उन्होंने बीजेपी पर उनके मौजूदा विधायकों तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायकों को 15 करोड़ का ऑफर भी दिया गया है। इस मामले में बीजेपी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिख शिकायत की थी उनसे एंटी करप्शन ब्यूरो को केजरीवाल और संजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश देने की मांग की थी। बताया जा रहा है कि एलजी ने एसीबी को मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
दरअसल अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर दावा किया था कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायकों को 15 करोड़ का ऑफर दे रही है। उन्होंने कहा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या जरूरत है? उन्होंने आगे कहा, जाहिर तौर पे ये फर्जी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।
बीजेपी ने एलजी को लिखे पत्र में क्या कहा?
बीजेपी ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिख कहा था कि अरविंद इस तरह की झूठी और भ्रामक सूचनाएं फैलाकर दिल्ली में दहशत और अशांति की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उन्हें समन भेजे जाने की मांग भी की थी और उनके 7 विधायकों को 15 करोड़ का ऑफर दिए जाने वाले दावे की जांच करने की मांग की थी।