डेस्क:टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर सुरेश रैना ने दावा किया है कि अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रोहित शर्मा फॉर्म में आ गए तो फिर हम एक अलग तरह का कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी में देखेंगे। इसके अलावा उनकी अप्रोच भी पाकिस्तान और यूएई में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में अलग होगी। रोहित शर्मा लंबे समय से रन बनाने के लिए तरस रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हिटमैन रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट और अब वनडे क्रिकेट में भी फीके नजर आए हैं।
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने जियोस्टार पर कहा, “अगर वह (रोहित शर्मा) चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म हासिल कर ली तो फिर हम एक अलग तरह के कप्तान को देखेंगे। इसके अलावा उनकी अप्रोच भी अलग अंदाज की होगी।” रोहित शर्मा पिछली 10 पारियों में 20 रनों का आंकड़ा भी इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल नहीं कर पाए हैं। यहां तक कि पिछली करीब 20 पारियों में उनका औसत 10 के आसपास का रहा है, जो उनके लिए और टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा रणजी मैच में उतरे। वहां पहली पारी में फ्लॉप रहे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने तेजी से कुछ रन बनाए। ऐसे में कहा जा रहा था कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में लौटने पर उनकी फॉर्म लौट आएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 7 गेंदों में सिर्फ दो रन बना सके। साकिब महमूद की गेंद को फ्लिक करने के चक्कर में किनारा लगा और गेंद हवा में चली गई और वे कैच आउट हो गए। वे बड़ी मायूसी के साथ पवेलियन लौटे। अब देखना ये है कि सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।