डेस्क:दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। राष्ट्र-विरोधी बयान देने के आरोप में ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में उनके खिलाफ यह प्राथमिकी लिखी गई। पुलिस के सीनियर अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झारसुगुड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी, भाजपा युवा शाखा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) और बजरंग दल के सदस्यों की ओर से शिकायत आई थी। राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस महानिरीक्षक-उत्तरी रेंज हिमांशु लाल को 5 फरवरी को मिली शिकायत के आधार पर यह कदम उठाया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरा पहुंचाने संबंधी कृत्य), 197(1-D) (भारत की एकता, संप्रभुता, अखंडता या सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाली गलत या भ्रामक जानकारी उत्पन्न या प्रकाशित करने के लिए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी जानबूझकर राष्ट्रविरोधी बयान देते रहे हैं जिससे प्रत्येक भारतीय व्यक्ति को ठेस पहुंचती है।
‘BJP-RSS की विचारधारा के खिलाफ लड़ रही कांग्रेस’
पुलिस महानिरीक्षक ने शिकायत को जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए झारसुगुड़ा पुलिस अधीक्षक परमार स्मित पुरुषोत्तमदास को भेजा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार, राहुल गांधी के खिलाफ झारसुगुड़ा थाने में प्राथमिकी (मामला संख्या 31) दर्ज की गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीकांत जेना ने कहा, ‘राहुल गांधी पर लगे आरोप की प्रकृति के बारे में नहीं पता, पहले मुझे देखने दें। कांग्रेस राजनीतिक दल के रूप में भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ती रही है।’ यह खबर ऐसे समय सामने आई है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है। भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करती दिख रही है।