डेस्क:रणवीर इलाहबादिया की भद्दी कमेंट्स को लेकर जारी विवाद के बीच कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने समय रैना, ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो के निर्माता बलराज घई और अन्य कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि यह मामला शो के पहले एपिसोड से लेकर छठे एपिसोड तक के सभी होस्ट और गेस्ट के खिलाफ दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक बयान में कहा, “महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कुल 30 से 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शो के पहले एपिसोड से लेकर एपिसोड 6 तक जितने भी लोग इसमें शामिल थे, उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा।”
यह एफआईआर शो के अब तक के कंटेंट की समीक्षा के बाद दर्ज की गई। इस मामले में आईटी एक्ट की धारा 67 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने कहा, “जांच जारी है और सभी संबंधित लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत पूछताछ के लिए उपस्थित होना होगा।”
एक दिन पहले असम पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब मुंबई पुलिस की साइबर सेल इकाई ने न केवल 31 वर्षीय रणवीर इलाहबादिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है बल्कि “इंडियाज गॉट लेटेंट” के पहले एपिसोड से लेकर एपिसोड 6 तक शामिल सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। कल असम में केस दर्ज हुआ था जिसमें इलाहबादिया के अलावा आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और समय रैना का नाम शामिल है।
वायरल क्लिप से शुरू हुआ विवाद
यह विवाद तब सामने आया जब शो के एक एपिसोड में इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में रणवीर ने एक प्रतिभागी से ‘पैरेंट्स के सेक्स करने’ को लेकर भद्दी टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद शो और उसके प्रतिभागियों की तीखी आलोचना होने लगी। सोशल मीडिया पर इसे बेहद अभद्र और अशोभनीय करार दिया गया।
यूट्यूब से एपिसोड हटाने की मांग
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब से इस शो के सभी एपिसोड हटाने की मांग की है। विवादित क्लिप पहले ही यूट्यूब से हटा दी गई है, जिसे केंद्र सरकार के निर्देश के बाद हटाया गया। विवाद के बाद रणवीर इलाहबादिया ने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा वीडियो जारी किया।