डेस्क:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर आतंकवादी हमला होने की चेतावनी से जुड़े कॉल पर पुलिस ने कार्रवाई की है। खबर है कि इस संबंध में मुंबई से एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। पीएम मोदी फिलहाल फ्रांस की यात्रा पर हैं और इसके बाद अमेरिका का रुख करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह उनकी पहली अमेरिका यात्रा होगी।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुंबई पुलिस ने बुधवार को बताया है कि पीएम मोदी की विदेश यात्रा से पहले आए कॉल के मामले में चेंबूर इलाके से एक शख्स को पकड़ा गया है। पुलिस ने कहा, ’11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक चेतावनी का कॉल आया था कि आतंकवादी पीएम मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं, क्योंकि वह आधिकारिक यात्रा पर विदेश जा रहे हैं।’
पुलिस ने बताया, ‘इस जानकारी की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित किया और जांच शुरू कर दी थी।’ उन्होंने कहा, ‘जिस व्यक्ति ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल किया था, उसे चेंबूर इलाके से पकड़ लिया गया है। वह मानसिक रूप से बीमार है।’
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा
पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में दोनों देशों के बीच सहयोग में मिली सफलताओं को आगे बढ़ाने का एक अवसर होगी। वह 10 फरवरी से 12 फरवरी तक फ्रांस का दौरा करेंगे और फिर वहां से दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर फ्रांस जा रहे हैं।