भोपाल:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देवास जिले के 54 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की है। इन गांवों के नाम मुस्लिम परंपरा के आधार पर थे। देवास में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के देवास जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने मुख्यमंत्री से इन गांवों के नाम बदलने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने इस पर कलेक्टर और मंत्रियों को निर्णय लेने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे बताया गया है कि जिला अध्यक्ष ने कुछ गांवों की सूची दी है, जो लंबी है। मैं कलेक्टर के माध्यम से हमारे मंत्री, राजस्व मंत्री, जो यहां मौजूद हैं, को निर्देश दे रहा हूं कि यदि किसी गांव या पंचायत का नाम बदलने की जरूरत होगी, तो मैं यहीं इसकी घोषणा करूंगा।”
मुख्यमंत्री द्वारा उज्जैन और शाजापुर जिलों के गांवों के नाम बदलने को मंजूरी देने के बाद अब देवास जिले के 54 गांवों के नाम बदले जाएंगे। यह घोषणा राजस्व मंत्री और कलेक्टर की उपस्थिति में की गई।
प्रस्तावित नाम परिवर्तन की सूची:
- मुरादपुर → मुरलीपुर
- हैदरपुर → हीरापुर
- शमशाबाद → श्यामपुर
- आमलाताज → आमला सिरमोर
- हरजीपुरा → हर्षपुर
- रांडीपुरा → रानीपुरा
- इस्माईल खेडी → ईश्वरपुर
- इलासखेड़ी → नाहरगढ़
- जलालखेड़ी → शिवगढ़
- मोचीखेडी → मोहनखेड़ा
- इस्लाम नगर → ईश्वर नगर
- मुरादपुर → कडवाखेड़ी
- घटिया गयासुर → देवधाम घटिया
- पीर पाडलिया → पवन पाडलिया
- चांदगढ़ → चंद्रगढ़
- नोसराबाद → अवधपुरी
- इस्लामपुरा मुंडला → रामपुर मुंडला
- खोनपुर पीपलिया → फार्म पीपलिया
- मोहम्मदपुर → मोहनपुर
- अजिजखेड़ी → अजितखेड़ी
- आजमपुर → अवधपुर
- अलीपुर → रामपुर
- बापचा नायता → बापचापुरा
- नबीपुर → नयापुरा
- मिर्जापुर → मीरापुर
- अकबरपुर → अंबिकापुर
- सालमखेड़ी → सावनखेड़ी
- हेबतपुरा → हिम्मतपुरा
- निजामडी → निरखेड़ी
- फतेहपुरा खेड़ा → विजयपुर खेड़ा
- फतनपुर → विजयपुर
- कल्लूखेड़ी → कालुखेड़ी
- मोहम्मद खेड़ा → मोहन खेड़ा
- निपानिया हुर-हुर → निपानिया हर-हर
- मोहम्मद पुर → गंगा नगर
- मिरजापुर → मीरापुर
- नोसराबाद → द्वारकापुरी
- रसूलपुर → रामपुर
- ईस्माइलखेडी → ईश्वरपुर
- पिपल्या जान → खेडा पिपल्या
- मौला → मोहनपुरा
- अजनास → अजयपुर
- तमखान → कान्हापुरा
- मिर्जापुर → मीरापुर
- संदलपुर → चंदनपुर
- सलामत पुरा → श्रीरामपुरा
- रेहमानपुरा → हनुमानपुरा
- सिंकदर खेडी → शिवखेडी
- फतेहगढ़ → विजयगढ़
- मिर्जापुर → मीरापुर
- दावद → देवनगर
- मसनपुरा → मदनपुरा
- अतवास → अजयवास
- कांटाफोड → कांतापुर
यह कदम प्रदेश में ऐतिहासिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है, जिसे विभिन्न समुदायों से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।