डेस्क:जय बच्चन को अपनी बातों को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर कई बार उनके वीडियो आते हैं जहां वो पैप्स से भी सख्ती से बात करती नजर आती हैं। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सांसद जया बच्चन संसद के अंदर खड़ी हैं। जया बच्चन काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। वो एक दूसरे सांसद पर बुरी तरह भड़कती हुई सुनाई पड़ रही हैं।
किस बारे में बात कर रही थीं जया बच्चन?
जया बच्चन का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो इस बारे में बात करती दिखाई पड़ रही हैं कि कैसे हॉल में जाकर फिल्में देखने का खर्चा बढ़ गया है। वो कहती हैं, “अब लोग थिएटर में जाकर फिल्में नहीं देखते क्योंकि सब चीजें इतनी महंगी हो गई हैं। क्या आप इंडस्ट्री को खत्म करना चाहते हैं?”
संसद में फूटा जया बच्चन का गुस्सा
वो आगे कहती हैं कि प्लीज इस बारे में सोचिए। देश में हम सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली इंडस्ट्री हैं। उनकी इस बात पर उनकी पार्टी के सांसदों ने समर्थन किया। वहीं, दूसरी तरफ से किसी ने इसपर आपत्ति जताई। जया बच्चन को ये बात अच्छी नहीं लगी। वो उस सांसद पर बुरी तरह भड़क गईं। उन्होंने चिल्लाते हुए पूछा, “क्या आप जानना चाहते हैं कि मैं कितना टैक्स भरती हूं? बिना बारी के बात मत करिए। बकवास करते हैं आपलोग।”
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
जया बच्चन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया ऐश्वर्या राय के लिए बुरा लगता है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- बेचारी गुस्सैल औरत। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा कि इनको झेलने के लिए बच्चन परिवार की बहुत इज्जत करती हूं।