डेस्क:भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मीटिंग में आतंकवाद के मामले पर पाकिस्तान को खूब सुनाया है। यही नहीं इस मीटिंग की अध्यक्षता पाकिस्तान का करीबी दोस्त चीन कर रहा था, लेकिन भारत ने आतंकवाद के मामले में आईना दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मीटिंग में भारतीय राजनयिक ने कहा कि भारत लंबे समय से पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों की हरकतों से पीड़ित है। इसके बाद भी जब आतंकवाद का केंद्र पाकिस्तान यह कहता है कि वह दहशतगर्दों से निपटने की कोशिश में है तो यह दुनिया की सबसे बड़ी विडंबना है। इस मीटिंग की अध्यक्षता चीन कर रहा था, जो पाकिस्तान पर हो रहे तीखे हमलों को चुपचाप सुनता रहा।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार के बयान के जवाब में खूब सुनाया। पाकिस्तानी मंत्री ने ग्लोबल गवर्नेंस में सुधार को लेकर एक डिबेट में जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया था। इसके बाद जब भारत की बारी आई तो पी. हरीश ने खूब सुनाया और पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद का केंद्र करार दिया। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान आतंकवाद का वैश्विक केंद्र है। उसके यहां से ऐसे 20 से ज्यादा आतंकी संगठन चल रहे हैं, जो संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित सूची में शामिल हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह दुनिया की सबसे बड़ी विडंबना होती है, जब पाकिस्तान कहता है कि वह आतंकवाद से लड़ेगा या लड़ रहा है। भारत तो लंबे समय से पाकिस्तान से फैलने वाले आतंकवाद से ही पीड़ित है। उसी की जमीन से जैश-ए-मोहम्मद और हरकत-उल-मुजाहिदीन जैसे संगठन सक्रिय हैं।’