डेस्क:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कामयाबी की है। ड्रग से जुड़े एक मामल में पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद हाशिम बाबा की पत्नी जोया को गिरफ्तार किया है। जोया को 1 करोड़ के 270 ग्राम के हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें खूफिया जानकारी मिली थी कि जोया , जिसके बाद उसने उसके खिलाफ और सबूत जुटाए। जोया का पति गैंगस्टर हाशिम बाबा पिछले साल से दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक की हत्या में कथित भूमिका के लिए जेल में बंद है। इसके अलावा उसके खिलाफ जबरन वसूली और आर्म्स ऐक्स के कई आरोप हैं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जोया पति की गैरमौजूदगी में पूरी गेंग को मैनेज कर रही थी और जबरन वसूली और अन्य अपराधों को भी अंजाम दे रही थी। जोया हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है जिसमे पहले पति से तलाक लेने के बाद 2017 में हाशिम बाबा से शादी की थी। बताया जा रहा है कि हाशिम बाबा के सारे अवैध कामों को जोया ही संभालती थी लेकिन फिर भी पुलिस को जोया के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल पा रहा था।
रिपोर्ट के मुताबिक जोया अपने पति से मिलने अक्सर तिहाड़ जेल जाया करती थी जहां वह दोनों गैंग चलाने को लेकर बात करते थे। जोा का पूरा परिवार भी अपराध की दुनिया में शामिल रहा है। उसकी मां सेक्स रैकेट में शामिल थी। उसे 2024 एक सेक्स रैकेट मामले में जेल भी हुई थी। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। वहीं उसका पिता भी ड्रग्स सप्लाई में शामिल रहा है। बताया जा रहा है कि जोया लगातार बाबा के गिरोह के 4-5 हथियारबंद गुर्गों से घिरी रहती थी।