डेस्क:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त के तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को हर चार महीने में 2,000 रुपये दिए जाते हैं, जिससे सालाना 6,000 रुपये का लाभ मिलता है। अब तक इस योजना के माध्यम से 18 किस्तों में 11 करोड़ किसानों को कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये का लाभ मिल चुका है।
किसान अपने लाभ का ऑनलाइन स्टेटस PM-Kisan पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Beneficiary Status’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपना आधार नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करके अपना स्टेटस जान सकते हैं।
योजना के लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। ई-केवाईसी के लिए तीन तरीके उपलब्ध हैं: OTP-आधारित ई-केवाईसी, बायोमीट्रिक-आधारित ई-केवाईसी (सीएससी और राज्य सेवा केंद्रों पर उपलब्ध), और फेस ऑथेंटिकेशन-आधारित ई-केवाईसी (PM-Kisan मोबाइल ऐप पर)।
इस योजना से वे किसान बहिष्कृत हैं, जिनके परिवारों में पिछले वर्ष आयकर का भुगतान किया गया हो, और वे किसान जिनके परिवारों में संवैधानिक पदों पर आसीन सदस्य हों, जैसे नगर निगम के महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, और राज्य सभा या लोक सभा के सदस्य।