डेस्क:विक्की कौशल की फिल्म छावा को ऑडियंस से खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। छावा, विक्की कौशल के करियर की पहली फिल्म बन गई है जिसने धांसू ओपनिंग की है। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। फिल्म में दिखाए गए ऐतिहासिक तथ्यों को लेकर मराठा योद्धाओं गनोजी और कन्होजी शिर्के के वंशज नाराज हैं। उनका आरोप है कि फिल्म में उनके पूर्वजों को छत्रपति संभाजी महाराज के प्रति गद्दारी करते हुए दिखाया गया है, जो उनकी पारिवारिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रहा है।
गनोजी और कन्होजी शिर्के के 13वें वंशज लक्ष्मीकांत राजे शिर्के ने फिल्म के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि विक्की कौशल की फिल्म छावा मेंउनके पूर्वजों के बारे में ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरह से पेश किया गया है। इस मामले में एक कानूनी नोटिस भी फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को भेजा गया है जिसके बाद डायरेक्टर की माफी मांगनी पड़ी।
बता दें, छावा फिल्म 14 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी, जिसमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के साहस और वीरता की कहानी को दिखाती है और मराठा साम्राज्य के गौरव को सलाम करती है। फिल्म के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी भी जिक्र कर चुके हैं।