स्पोर्ट्स डेस्क:ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मुकाबला बारिश की वजह से शुरू नहीं हो पाया। मैच शुरू होने के काफी पहले से ही रावलपिंडी में बारिश हो रही थी और लगातार जारी है, जिसके कारण मैच के लिए टॉस भी नहीं हो पाया है। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पूरे ग्राउंड को कवर नहीं करने पर सवाल पूछे हैं।
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर ग्राउंड की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पिच के आस-पास की जगह को सिर्फ कवर किया गया है। उनको इस बात की चिंता है कि अगर बारिश रुकती है तो मैच तुरंत नहीं शुरू किया जा सकेगा। अगर पूरा ग्राउंड कवर रहेगा तो चीजें आसान होंगी।
मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करके लिखा, ”ये शर्म की बात है कि रावलपिंडी ग्राउंड पूरी तरह से कवर नहीं है। बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबला- साउथ अफ्रीका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया- शायद ये मुद्दा बेकार चला जाए क्योंकि किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। क्या मेजबानों ने आईसीसी के पैसे का बुद्धिमानी से इस्तेमाल किया?”
लगातार बारिश के कारण मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का ग्रुप बी मैच रद्द कर दिया गया। खराब मौसम के कारण टॉस भी नहीं हो सका। हालात और खराब होते देख मैच अधिकारियों ने निर्धारित समय से तीन घंटे से कुछ अधिक समय बाद खेल रद्द कर दिया। दोनों टीमों ने ग्रुप बी में अपना पहला मैच जीता था।