डेस्क:भारतीय मूल के उद्यमी और ट्रंप के कट्टर समर्थकों में एक भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने ओहायो के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की है। यदि वे जीतते हैं, तो वह अमेरिका में भारतीय मूल के तीसरे गवर्नर बन जाएंगे। इससे पहले बॉबी जिंदल (लुइसियाना) और निक्की हेली (साउथ कैरोलिना) गवर्नर रह चुके हैं। रामास्वामी को इस चुनावी लड़ाई में ट्रंप और एलन मस्क दोनों का समर्थन है। रामास्वामी ने चुनावी वादों में राज्य में इनकम टैक्स और प्रॉपर्टी टैक्स खत्म करने का ऐलान किया है। ओहियो में चुनावी भाषणों से रामास्वामी की लोकप्रियता भी बढ़ रही है।
39 वर्षीय रामास्वामी का भारत से गहरा नाता है। उनके माता-पिता केरल के पालक्काड़ से अमेरिका आए थे। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रामास्वामी ने ट्रंप को अपना पूरा समर्थन दिया था। अब रामास्वामी ओहियो से गवर्नर पद की रेस में हैं। ऐसे में ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी को अपना समर्थन दिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “विवेक युवा, मजबूत और होशियार हैं। वह ओहायो के बेहतरीन गवर्नर बनेंगे और जनता को कभी निराश नहीं करेंगे। उन्हें मेरा पूरा समर्थन है!” टेक दिग्गज एलन मस्क ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा, “गुड लक, तुम्हें मेरा पूरा समर्थन!”
ओहायो की चुनावी जंग
ओहायो पहले डेमोक्रेट का गढ़ हुआ करता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यहां रिपब्लिकन का बोलबाला है। ओहियो में चुनावी भाषणों के बाद रामास्वामी की लोकप्रियता भी काफी बढ़ रही है। उन्हें ओहायो के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट और ब्लैक एंटरप्रेन्योर हीदर हिल के खिलाफ रिपब्लिकन प्राइमरी में मुकाबला करना होगा। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार डॉ. एमी एक्टन भी चुनावी मैदान में हैं।