डेस्क:सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा हैं। वह अपने पैरेंट्स के काफी करीब हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी परवरिश काफी स्ट्रिक्टली हुई है। 32 साल की उनकी उम्र तक घर में कर्फ्यू रहता था। कई बार सोनाक्षी को वो कर्फ्यू तोड़ना पड़ता और उसके पीछे की वजह होते थे जहीर खान।
सोनाक्षी ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे घर में सुबहर के डेढ़ बजे तक कर्फ्यू होता था जब मैंने काम करना शुरू किया। यह तब तक रहा जब तक मैं 32 साल की थी। जहीर को इससे बहुत दिक्कत होती थी। जब भी मैं इस कर्फ्यू को तोड़ती उसकी वजह जहीर ही होते और फिर मुझे डांट भी पड़ती। हमारा घर रामायण था जहां मैं 10वें फ्लोर पर रहती थी और मम्मी-पापा 5वें। हमारे काफी स्ट्रिक्ट टेलिफोन ओपरेटर थे मिस्टर झा। जैसे ही मेरी गाड़ी आती वह 5वें फ्लोर पर कॉल कर देते कि बेबी आ गई। कई बार मैंने उस फोन ओपरेटर को कहलवाया कि मेरे पैरेंट्स को कॉल ना करें।’
सोनाक्षी ने आगे कहा, ‘जब मां मुझे अगले दिन सवाल करतीं कि मैं कब वापस आई तो मुझे पता होता था कि मिस्टर झा ने उन्हें नहीं बताया तो तब मैं झूठ बोल देती। यह हर घर की स्टोरी है। सभी के पैरेंट्स पूछते हैं कि कहां हो। मेरे पैरेंट्स मुझे डांटते कि ऐसे अच्छा नहीं होता। मेरी मां हमेशा कहतीं कि मेरे पापा क्या सोचेंगे और वह उनसे शिकायत कर देंगी। लेकिन मेरे पापा चिल इंसान हैं। उन्होंने मुझे कभी नहीं डांटा।’
सोनाक्षी ने बताया कि भले ही उनकी मां ने उनमें कछ अच्छे संस्कार दिए हैं, लेकिन उन्होंने भी अपनी मां को अपनी जनरेशन के बारे में बताया। मैंने उन्हें कई चीजें सिखाई हैं।
सोनाक्षी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अब वह पति जहीर इकबाल के साथ फिल्म तू है मेरी किरण में नजर आने वाली हैं।