स्पोर्ट्स डेस्क:चैंपियंस ट्रॉफी में फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिला। खबरों के मुताबिक दर्शकों को इसी साल भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ और मैच देखने को मिल सकते हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस साल एशिया कप कराने की योजना बनाई है। हालांकि तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सितंबर में हो सकता है। बताया जा रहा है इसका आयोजन श्रीलंका और यूएई मिलकर करेंगे। टी-20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें खेल सकती हैं।
ऐसी भी खबरें हैं कि पहले एशिया कप का आयोजन भारत में होने वाला था। लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच की टशन को देखते हुए इसे न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का फैसला किया गया। हालांकि वेन्यू पर अंतिम फैसला अभी बाकी है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि संभवत: यह श्रीलंका और यूएई में हो सकता है। बता दें कि हाल ही में एसीसी ने एक अहम फैसला लिया है।
एसीसी के इस फैसले के मुताबिक जब भारत और पाकिस्तान की मेजबानी की बात आएगी तो यह टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित होगा। यह फैसला किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी से बचने के लिए किया गया है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में इसको लेकर काफी विवाद हुआ। भारत ने पाकिस्तान में मैच खेलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसके सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं।
इस टूर्नामेंट के लिए ओमान भी क्वॉलीफाई कर चुका है। इस तरह श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान, हांगकांग समेत भारत और पाकिस्तान इसमें खेलेंगे। पिछले एडिशन की तरह इस बार भी आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटे जाने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रहेंगे। दोनों ग्रुप में से टॉप दो टीमें सुपर फोर स्टेज में भिड़ेंगी और यहां पर शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल खेलेंगी। ग्रुप स्टेज में तो भारत और पाकिस्तान का मैच होगा ही। इसके बाद अनुमान है कि सुपर फोर और संभवत: फाइनल में भी दोनों परंपरागत प्रतिद्वंद्वियों के बीच मुकाबला होगा।