डेस्क:कृष्णा अभिषेक इस वक्त कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रहे हैं। लोगों को उनका ये शो और उनकी कॉमेडी, दोनों बहुत पसंद आ रहे हैं। इसी बीच, कृष्णा ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को लेकर चल रहे विवाद और अपने आने वाले कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडिया कपिल शो 3’ पर खुलकर बात की है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा ने कहा, “समय रैना बहुत प्यारे इंसान हैं। उनके रोस्ट की सबसे अच्छी बात ये है कि वह सबकी बहुत इज्जत करते हैं। वे इंसान बहुत अच्छे हैं। वे हमारे शो पर भी आएंगे। मैं भी उनके शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में जाने वाला था, लेकिन मेरी तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए मैं जा नहीं पाया। उन्होंने मुझे इन्वाइट किया था।”
कृष्णा ने आगे कहा, “मुझे उनका शो बहुत पसंद है। अच्छा शो है। गाली गलोच, ठीक है भाई। उनके दर्शक अलग हैं, वे मजाक मस्ती के लिए करते हैं इसलिए लोग बुरा नहीं मानते। मैं उनके शो पर जाना चाहता हूं। उम्मीद करता हूं कि जब उनका शो शुरू होगा तब मैं वहां रहूंगा।”
कृष्णा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन का भी अपडेट दिया। कृष्णा ने कहा, “द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन के आने की संभावना अप्रैल के बाद है क्योंकि अभी तक हमने इसकी शूटिंग खत्म नहीं की है। हम अभी भी इसकी शूटिंग कर रहे हैं। इसे अभी लॉन्च किया गया है।”