डेस्क:भारतीय अर्थव्यवस्था के नजरिए से एक अच्छी खबर आई है। जीएसटी कलेक्शन फरवरी के महीने में 1.84 लाख करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल के फरवरी महीने के मुकाबले यह 9.1 प्रतिशत अधिक है। जीएसटी कलेक्शन बढ़ना दर्शाता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष के चौथे क्वार्टर में भी सही रास्ते पर है। बता दें, एक साल पहले इसी महीने में ग्रॉस और नेट जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये और 1.50 लाख करोड़ रुपये था।
लगातार 12वें महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। फरवरी के महीने में डिस्काउंटिंग और रिफंड्स के बाद भी जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 8.1 प्रतिशत अधिक रहा है।
इस दौरान ग्रॉस गुड सर्विस टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन के तहत डोमेस्टिक रेवन्यू 10.2 प्रतिशत बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये रहा। इंपोर्ट रेवन्यू 5.4 प्रतिशत बढ़कर 41,702 करोड़ रुपये हो गया।
आंकड़ों के अनुसार फरवरी महीने में केंद्रीय जीएसटी से 35,204 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी से 43,704 करोड़ रुपये, नेट जीएसटी से 90,870 करोड़ रुपये और कंपसेसन सेस से 13,868 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ। फरवरी के दौरान कुल 20,889 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो सालाना आधार पर 17.3 प्रतिशत अधिक है।
जनवरी के महीने में सरकार ने जीएसटी कलेक्शन से 1.96 लाख करोड़ रुपये जुटाया था। जोकि सालाना आधार पर 12.3 प्रतिशत अधिक रहा है। दिसंबर के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.77 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत अधिक रहा है।