जयपुर:बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाए आईआईटी बाबा यानी अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि अभय सिंह के पास से गांजा बरामद हुआ है। इस बारे में आईआईटी बाबा का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि मौजूदा वक्त में तीन से चार फेक न्यूज चल रही हैं। यह भी फेक न्यूज है। मुझे जमानत मिल गई है। पुलिस के लोग मुझे उसी वक्त जमानत देकर चले गए।
बताया जाता है कि जयपुर पुलिस ने आईआईटियन बाबा अभय सिंह को सोमवार को हिरासत में ले लिया। उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जयपुर पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस करके उनको जयपुर के रिद्धि-सिद्धि इलाके के एक होटल से अरेस्ट कर लिया। आईआईटी बाबा के पास से गांजा और कुछ अन्य नशीले पदार्थ पाए जाने की सूचना है।
हालांकि अभय सिंह जिन्हें IIT बाबा के नाम से लोग जानते हैं उन्होंने कहा कि मुझे तुरंत जमानत मिल गई।