डेस्क:जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड 104.5 करोड़ रुपये में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से जियो पेमेंट्स बैंक के 7.9 करोड़ शेयर खरीदेगी। इस ट्रांजैक्शन के बाद जियो पेमेंट्स बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई बन जाएगी। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर मंगलवार को BSE में 2 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 206.35 रुपये पर बंद हुए हैं। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 394.70 रुपये है।
मौजूदा समय में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की जियो पेमेंट्स बैंक में 82.17 पर्सेंट हिस्सेदारी है। जियो पेमेंट्स बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज बैक्ड जियो फाइनेंशियल और SBI के बीच का संयुक्त उपक्रम है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से शेयर खरीदने के बाद जियो पेमेंट्स बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की 100 पर्सेंट सब्सिडियरी बन जाएगा। इस डील को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी दे दी है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह ट्रांजैक्शन एक रिलेटेड पार्टी डील नहीं है और ना तो प्रमोटर्स या ग्रुप इंटिटीज का एक्विजिशन में कोई फाइनेंशियल इंटरेस्ट है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के शेयर पिछले 6 महीने में 40 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। कंपनी के शेयर 4 सितंबर 2024 को 347.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 मार्च 2025 को 206.35 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक जियो फाइनेंशियल के शेयरों में 32 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर 304.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 मार्च 2025 को 206.35 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 36 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 198.60 रुपये है।