डेस्क:पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में मंगलवार शाम एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी गाड़ियों को सेना की छावनी के गेट से टकरा दिया, जिससे जबरदस्त धमाके हुए। इसके बाद कई आतंकियों ने अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें रोकते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। ताजा जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 9 लोग मारे गए हैं। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर एएफपी को बताया, “हमलावरों ने गेट पर धमाके किए और फिर कैंटोनमेंट में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें जवाबी फायरिंग में रोक लिया। जिसमें चार आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।”
गौरतलब है कि बन्नू जिला पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है और यह अफगानिस्तान की सीमा से भी सटा हुआ है। इस इलाके में पहले भी आतंकी गतिविधियां होती रही हैं।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर गुट ने ली है, जिसने अफगान तालिबान का अमेरिका और नाटो सेनाओं के खिलाफ समर्थन किया था। संगठन ने एक बयान में कहा, “हमारे लड़ाकों ने एक महत्वपूर्ण लक्ष्य तक पहुंच बनाई और इसे अपने नियंत्रण में लिया।” हालांकि, उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी।
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दो बड़े धुएं के गुबार दिख रहे हैं और बैकग्राउंड में गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है। स्थानीय प्रशासन और पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने अब तक इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सुरक्षा बल अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और बचे हुए हमलावरों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।