डेस्क:बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए खुशखबरी है। अमरनाथ यात्रा की तारीख का ऐलान बुधवार को हो गया। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा की अगुवाई में श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (SABSB) की बैठक राजभवन में हुई। इस साल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत तीन जुलाई से होगी और यह 9 अगस्त, 2025 तक चलेगी। इस बार भी अमरनाथ यात्रा दोनों रूट- पहलगाम और बालटाल से होगी।
अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तों को आधिकारिक वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। श्राइन बोर्ड की तरफ से देशभर के विभिन्न जिलों में डॉक्टरों की एक लिस्ट भी जारी की जाती है, जिनके जरिए स्वास्थ्य जांच होती है। पिछले साल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 29 जून से 19 अगस्त तक चली थी। हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए यात्रा में जाते हैं।
एसएबीएसबी की बैठक में स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, डी सी रैना, कैलाश मेहरा साधु, के. एन. राय, पीतांबर लाल गुप्ता, डॉ. शैलेश रैना और श्राइन बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर विश्वमूर्ति शास्त्री शामिल हुए। बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं और सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न उपायों का प्रस्ताव रखा।
अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की संभावित बढ़ती आमद को देखते हुए, बैठक में जम्मू, श्रीनगर और अन्य स्थानों पर केंद्रों पर ठहरने की क्षमता बढ़ाने, ई-केवाईसी के लिए यात्री सुविधा केंद्रों का संचालन, आरएफआईडी कार्ड जारी करने, नौगाम और कटरा रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थानों पर तीर्थयात्रियों का मौके पर पंजीकरण करने के उपायों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान बालटाल, पहलगाम, नुनवान, पंथा चौक श्रीनगर में भी सुविधाओं को जरूरत के हिसाब से बढ़ाए जाने पर विस्तार से चर्चा हुई।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, रजिस्ट्रेशन के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट आपके राज्य में अधिकृत डॉक्टर/अस्पताल द्वारा जारी किया जाना चाहिए। फोटो फाइल केवल .JPEG या .JPG होनी चाहिए और उसका आकार एक एमबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए। मेडिकल सर्टिफिकेट को स्कैन करके .PDF फॉर्मेट में ही अपलोड करना चाहिए। उसका आकार एक एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 13 साल से कम और 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अनुमति नहीं है। 6 हफ्ते से ज्यादा की गर्भवती महिलाओं को अनुमति नहीं है। यात्रा के दौरान अपने साथ अपनी मूल फोटो आईडी और मेडिकल सर्टिफिकेट जरूर रखें। https://jksasb.nic.in